Floral Separator

बिना दवा खाए 2 मिनट में सिरदर्द ठीक हो जाएगा ।

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के बोझ में हर आदमी डिप्रेशन में रहता है। और मानसिक तनाव (डिप्रेशन) में रहने के कारण सिरदर्द जैसी समस्या हो जाती है ।

Floral Frame

सिरदर्द बहुत कष्टकारी होता है. तनाव या किसी अन्य कारण से लोगों को सिरदर्द हो जाता है। जब सिर में दर्द होता है तो अच्छा नहीं लगता ।

आज हम आपको घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जो आपको सिरदर्द से आराम से राहत दिलाएंगे, वो भी बिना किसी अतिरिक्त और मेहनत के ।

Floral Separator

घरेलू रेसिपी बनाना बहुत आसान है. सबसे पहले एक चम्मच लें और उसे तवे पर हल्का सा भून लें और फिर किसी मुलायम कपड़े से निकाल लें.

Floral Separator

इसके बाद इसकी एक पोटली बांध लें। उस बंधी हुई पोटली में अजमा हल्का गर्म होना चाहिए. यहां घरेलू नुस्खे दिए गए हैं ।

Floral Separator

फिर जब भी सिर दर्द की समस्या हो तो ट्रायल पॉट बनाकर इसे सूंघें ।

इस अजमा पोटली को तब तक सूंघें जब तक यह पोटली ठंडी न हो जाए।

इस उपाय को करने से 2 मिनट में सिरदर्द खत्म हो जाएगा। यह आजमाया हुआ घरेलू नुस्खा है।

सिरदर्द से पीड़ित लोगों को इस नुस्खे का एक बार आवश्यकतानुसार प्रयोग करना चाहिए। जिससे सिरदर्द कभी नहीं होगा और एकदम दूर हो जाएगा ।

Floral Frame

THANKS FOR WATCHING