Party Text

पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से हुई मौत

Swipe---

पूनम पांडे का निधन 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर के चलते हुआ है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह बीमारी कैसे होती है ।

Shocking

Shocking

सर्वाइकल कैंसर से निधन महिलाओं में तादाद ज्यादा सर्वाइकल कैंसर सबसे ज्यादा महिलाओं को होता है। इस कैंसर की चपेट में अधिकतर महिलाएं आती हैं।

कब पता चलता है कैंसर सर्वाइकल कैंसर शुरुआत में समझ नहीं आता है। जब यह अपने अंतिम स्टेज में होता है, तभी यह डिटेक्ट हो पाता है।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पीरियड्स में अनिमियता या फिर ब्लीडिंग होना इसके खास लक्षण हैं ।

Party Text

वैक्सीन

सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन भी है। इससे इसका उपचार किया जा सकता है।

Party Text

सर्वाइकल कैंसर बढ़ने का रिस्क

अनहाइजेनिक तरीके से रहना, धुम्रपान करना, एचआईवी मरीजों के संपर्क में आने से भी सर्वाइकल कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है।

Party Text
Party Text

एक्ट्रेस ने मॉडलिंग से खूब नाम और दौलत कमाई है । फोटोशूट से भी पूनम पांडे ने जमकर पैसा कमाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम पांडे के पास करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

THANKS FOR WATCHING